Message From Principal

                 मैं सत्यप्रकाश प्रधानाचार्य अटल उत्कृष्ट राइका सकनोलीखाल आपका हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ। मुझे खुशी है कि विकास खण्ड में सर्वाधिक छात्र संख्या मेरे पास है तथा इसका चयन अटल आदर्श विद्यालय के लिए हुआ। इससे खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाद-विवाद, लेखन, पेण्टिंग, भाषण आदि प्रतियोगिता कराने में सुगमता रहती है। शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं में अच्छा समन्वय है। विद्यालय वर्चुअल लैब, स्मार्ट कक्षा, विद्युत, जल, खेल सामग्री से आच्छादित है। अभिभावक शिक्षा समिति, विद्यालय प्रबंधन समिति एवं जनप्रतिनिधियों का सहयोग मिलता रहता है। सर्वोच्च अंक लाने वाले छात्रों को दो स्थानीय संस्थायें प्रतिवर्ष सम्मानित करती रहती है। कुछ स्थानीय लोग विद्यालय में जरूरतमंद बच्चों को विद्यालय सम्बन्धी सामग्री प्रदान करते रहते हैं। वर्तमान में तीन छात्रों को छात्रवृत्ति प्राप्त हो रही है। राष्टीय स्तर/राज्य स्तर पर प्रतिवर्ष बच्चे प्रतिभाग करते हैं। प्रत्येक क्षेत्र में बच्चे अपना परचम लहरा रहे हैं।
------------------ हो गई है पीर सी पर्वत पिघलना चाहिऐ।---------------
-------------------हमारी कोशिश है कि विद्यालय की सूरत हर दिन निखरनी चाहिए।--------------------
सधन्यवाद